MP: भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, 24 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा जारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन 24 जुलाई की शाम से शुरू होगा जो 3 अगस्त की शाम तक रहेगा.
इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल में संक्रमण की दर को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. भोपाल से बाहर जाना और आना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा. गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे दो दिनों में जरूरी सामान जमा कर के घर में रख लें.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल 24,842 कंफर्म केस हैं. इसमें से 7,236 केस एक्टिव हैं. अब तक 16,836 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 770 लोगों की मौत हो चुकी है.
भोपाल की बात करें तो यहां पर 4,512 कंफर्म केस हैं. इसमें से 1,330 एक्टिव केस हैं. सूबे की राजधानी में अब तक 3,138 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 142 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं, भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 28,846 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है. अब तक 7,59,168 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में 648 कोरोना मरीजों की जान गई है.