
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला ने श्रीकांत सेन एवं अपनी टीम के साथ मिलकर गरीब सब्जी का एवं फल का ठेला लगाने वालों के साथ मारपीट की तथा उनके गल्ले से उनके द्वारा कमाए गए रुपये भी छीन लिए | ठेले वालों के बताये अनुसार नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अधिकारियों द्वारा जबरन पैसे वसूली एवं मारपीट की घटनाएँ लगातार बढती जा रही हैं | अभी हाल ही में इसी तरह की एक घटना राम मंदिर के पास दिनांक 07/08/2020 को शाम 5 बजे सब्जी का एवं फल का ठेला लगाने वालों के साथ हुई है | जिसमें नगर निगम मदाखलत दस्ते के 15-20 लोगों ने अधिकारी शशिकांत शुक्ला और श्रीकांत सेन के साथ मिलकर ठेले वालों एवं राहगीरों के साथ मारपीट की है | इतना ही नहीं बल्कि वहां पर मौजूद पुलिस का भी भय इन मदाखलत वालों को नहीं हुआ | इस घटना के पश्चात् लोगों ने आला अधिकारियों से शिकायत की यहाँ तक कि पुलिस थाना इंदरगंज को भी शिकायत की गयी परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई | तब जाकर आज दिनांक 11/08/2020 को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त महोदय को उपरोक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु सौंपा गया है, जिसमें आयुक्त महोदय से निवेदन किया गया है कि दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए एवं एफ. आई. आर. दर्ज करायी जाए | और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो मदाखलत दस्ते के सभी लोगों को ऐसी हिदायत दी जाए | साथ ही जिन जिन लोगों के ठेले और पैसे छीन लिए गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से वापस दिलाया जाए | इस ज्ञापन के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित शर्मा जी, ग्वालियर शहर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र भदौरिया जी, ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनीश खान जी, बांके बिहारी जोशी जी, कुलदीप बाथम जी, आशीष राय जी, कृष्णा कुशवाह जी एवं सतीश राय जी सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्त्ता शामिल हुए |
नगर निगम आयुक्त –
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त महोदय ने दोषियों के खिलाफ़ जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और जप्त किये गए ठेले एवं रुपयों को वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया, साथ ही लोगों को Social Distancing का पालन करने की समझाइश भी दी |