यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश पवार भैया जी के ग्वालियर आगमन पर युवा नेता शिवराज सिंह यादव द्वारा ग्राम कुलैथ में स्वागत समारोह का आयोजन

ग्वालियर- राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री हरीश पवार भैया जी के ग्वालियर आगमन पर युवा नेता शिवराज सिंह यादव द्वारा ग्राम कुलैथ में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिवराज सिंह यादव जी द्वारा भैयाजी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | शिवराज सिंह यादव जी ने बताया कि भैया जी एक ऐसी महान विभूति हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन काँग्रेस पार्टी के लिए समर्पित किया है, और बहुत ही महान व्यक्तित्व के धनी हैं | यहाँ तक कि अभी तक शादी भी नहीं की है | स्वागत समारोह में यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री मितेन्द्र दर्शन जी भी सम्मिलित हुये उन्होंने युवाओं को उत्साहित करते हुये बताया कि मैं भी एक गाँव में पैदा हुआ ही शख्स हूँ और अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर आज आप लोगों के सामने यहाँ तक पहुंचा हूँ | साथ ही यह भी संदेश दिया कि अगर जीवन में सफलता को पाना चाहते हो तो हिन्दू धर्म के सबसे बढ़े ग्रंथ श्रीमद भागवत गीता को अपने मस्तक से जरूर लगाना और अध्ययन भी करना क्योंकि अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त हो जाएगी तो कुछ भी पाना असंभव नहीं रहेगा | और समारोह में उपस्थित लोगों से वंशी वाले की जय के जयकारे भी लगवाए | श्री मितेन्द्र दर्शन जी ने कहा कि आप भी किसी से कम नहीं हो, अगर बढ़ने के लिए जरूरत है तो सिर्फ सोच को बदलिए, अपनी मनः स्थिति को बदलिए | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि 15/09/2020 को यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ग्वालियर पधार रहे हैं, उस समारोह में आप सभी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यह साबित करना है, कि हम सब आपके साथ हैं, और किसी से कम नहीं हैं| भैया पवार जी ने भी कहा कि हम सभी लोगों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के आने पर हमें उनका भव्य स्वागत कर रिकॉर्ड तोड़ना है कि ऐसा स्वागत कहीं भी न हुआ हो | साथ ही यह भी कहा कि पार्टी सर्वोपरि है पार्टी से बढ़कर कोई नेता नहीं होता | मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदष्य ग्वालियर एवं म0प्र0 काँग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री पप्पन यादव पहलवान जी के सुपुत्र श्री शिवराज सिंह यादव को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया | इस स्वागत समारोह में हेवरन कंसाना जी, सुरेन्द्र पहलवान, सतीश, हेमंत, रोहित, करन जादौन, रुस्तम यादव, जय सिंह यादव, नाहर सिंह, फिरोज हुसैन, श्याम यादव, बेटू शर्मा, सिकंदर भाई, अकरम भाई, लालू यादव, विकास किरार, राहुल किरार, मनीष यादव, राहुल यादव, उदयभान सरपंच जी एवं श्रीराम ट्रांसपोर्ट फ़ाइनेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ग्वालियर से श्री विकेश यादव जी सम्मिलित हुए |